कटनी जिले के किसानों ने उपार्जन केन्द्रों पर उड़द और मूंग की खरीदी 5 अगस्त तक बढ़ाने का किया स्वागत
02 अगस्त 2024, कटनी: कटनी जिले के किसानों ने उपार्जन केन्द्रों पर उड़द और मूंग की खरीदी 5 अगस्त तक बढ़ाने का किया स्वागत – भारत सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल उपार्जन की योजना के क्रम में ग्रीष्मकालीन मूंग, उड़द की खरीदी अब पांच अगस्त तक की जा रही है। कटनी मे ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द उपार्जन हेतु जारी नीति में उपार्जन हेतु नियत अंतिम तिथी 31 जुलाई 2024 थी। जिसे बढ़ा दिया गया है। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विकास मिश्रा ने बताया कि कृषकों को स्लॉट बुकिंग की सुविधा की अवधि 01 अगस्त 2024 को प्रदाय की गई है। उपार्जन हेतु शनिवार एवं रविवार दोनों दिनों में ई-उपार्जन पोर्टल पर मूंग उडद खरीदी चालू रखने के निर्देश दिए गए है। उपसंचालक किसान कल्याण ने कृषकों से 1 अगस्त को प्रदाय की जाने वाली स्लाट बुकिंग की सुविधा का लाभ अर्जित करनें की अपील की है। कटनी मे ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द खरीदी के लिए आठ खरीदी केंद्र बनाए गए है। जहां पर 50 हजार क्विंटल ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द खरीदी हो चुकी है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: