सीहोर जिले में किसानों के लिए ई रूपी पोर्टल प्रारंभ
04 जुलाई 2024, सीहोर: सीहोर जिले में किसानों के लिए ई रूपी पोर्टल प्रारंभ – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय तिलहन मिशन आदि में कृषकों को लाभान्वित करने के लिए ई रूपी पोर्टल प्रारंभ किया गया है, जिसमें कृषकों को यूपीआई ऐप ई रूपी वाउचर के रूप में भुगतान कर अनुदान राशि सीधे प्रदान की जायेगी।
इसके लिए सीहोर जिले के समस्त कृषि आदान विक्रेताओं (उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक) को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की अपने निकट की शाखा में एक चालु खाता खुलवाना अनिवार्य है। खाता खुलवाने के लिए संस्था का रजिस्ट्रेशन, पेन कार्ड या संस्था का आधार नंबर, आधार कार्ड, प्रोपराइटर/पार्टनर, पेन कार्ड प्रोपराइटर/पार्टनर, किसी एक सदस्य का दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बोर्ड रिसॉल्यूशन इन केस ऑफ ट्रस्ट एसोसिएशन एण्ड समिति, एओए/एमओए अगर एप्लीकेबल है तो, रिसॉल्यूशन ऑफ सिग्नेचर अथॉरिटी इन दस्तावेजों के साथ निकट की शाखा से संपर्क कर सकते हैं अथवा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में संपर्क कर दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे बैंक द्वारा कैम्प आयोजित करके इस प्रक्रिया पूरा किया जा सके।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: