कृषि विस्तार अधिकारियों की फील्ड पर मोबाइल एप से होगी निगरानी
08 मार्च 2025, राजगढ़: कृषि विस्तार अधिकारियों की फील्ड पर मोबाइल एप से होगी निगरानी – जिले में कृषि विभाग अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारियों को फील्ड पर उपस्थिति दर्ज करने मोबाइल एप तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान इन अधिकारियों को संबंधित ग्राम की मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी। गत दिनों आयोजित कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने मैदानी अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में लापरवाही पर वेतन रोका जाएगा। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को उक्त एप की जियो फेंसिंग करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कर्तव्यों में लापरवाही पाए जाने पर राजगढ़ के कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेश गुप्ता को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए , वहीं राजगढ़ विकासखण्ड की कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री बबीता राजपूत के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक वेतन वृद्धि रोकने के कलेक्टर ने निर्देश दिए। बैठक में फसलों की गिरदावरी एवं कृषि विभाग के फसल उत्पादन के आंकड़ों में अंतर पाए जाने पर कलेक्टर ने तीन दिवस के अंदर आंकड़ों का सही मिलान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि कृषि उपकरणों पर अनुदान योजनाओं के अंतर्गत डीबीटी पोर्टल पर पेंडेंसी न रहे। इसके साथ ही जिले में माइक्रो सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए भी कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा माइक्रो सिंचाई के बढ़ने से सिंचाई में पानी का दुरूपयोग रोका जा सकेगा। बैठक में विभागीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री हरीश मालवीय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: