छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जिले की पहली स्ट्रॉबेरी खेती का किया निरीक्षण
10 जनवरी 2025, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जिले की पहली स्ट्रॉबेरी खेती का किया निरीक्षण – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम भुताई में किसान श्री कैलाश पवार की स्ट्रॉबेरी की खेती का निरीक्षण किया। जिले में पहली बार हो रही इस अनूठी खेती को देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने इसे अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने और इससे किसानों की आय बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।
किसान श्री कैलाश पवार ने अपनी 5-6 एकड़ जमीन पर 1,30,000 स्ट्रॉबेरी पौधे लगाए हैं, जिनकी फसल 70 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है। मार्च के अंत तक तुड़ाई का काम चलता है और फसल को जबलपुर, नागपुर, इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में आपूर्ति किया जाता है। पहले उनकी जमीन पथरीली होने के कारण टर्नओवर 80 लाख रुपये तक सीमित था, जिसमें से शुद्ध लाभ 30 लाख रुपये होता था। लेकिन अब स्ट्रॉबेरी और सब्जियों के उत्पादन से उनका टर्नओवर 2 से 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और उन्हें 1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: