राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में धीमी हुई बारिश की रफ्तार, कुछ दिन और रहेगा मानसून

25 सितम्बर 2024, भोपाल: प्रदेश में धीमी हुई बारिश की रफ्तार, कुछ दिन और रहेगा मानसून – मध्य प्रदेश में फिलहाल लगातार हो रही बारिश पर ब्रेक लग गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगभग थमने लगा है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में मानसून का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. इस वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है। वहीं बारिश थमने के बाद धूप निकल आई. इससे दिन का तापमान बढ़ने लगा है. लोग अब गर्मी और उमस से परेशान हो रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून का सिस्टम जरूर बन रहा है. इस वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।


मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कई जिलों में बारिश का सिलसिल थम गया है। हालांकि आज  बैतूल और बुरहानपुर में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना बारिश हो सकती है। हालांकि प्रदेश में फिलहाल भारी बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक  भिंड, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, मऊगंज, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, निवाड़ी और बड़वानी में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements