राज्य कृषि समाचार (State News)

नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होगी अगली रीजनल इंडस्ट्री समिट, प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश

06 नवंबर 2024, भोपाल: नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होगी अगली रीजनल इंडस्ट्री समिट, प्रदेश में आएगा बड़ा निवेश –  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें प्रदेश की औद्योगिक और सांस्कृतिक योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक का आरंभ वंदे-मातरम के गान के साथ हुआ।

रीवा में मिला 31 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में अगली समिट

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में निवेशकों से 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लगभग 28 हजार रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने घोषणा की कि अगली रीजनल इंडस्ट्री समिट 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित की जाएगी। यह समिट राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Advertisement
Advertisement

चिकित्सा और सांस्कृतिक विकास पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नीमच, मंदसौर और सिवनी में नए मेडिकल कॉलेजों के उद्घाटन की सराहना की। धन्वंतरि जयंती पर आयोजित समारोह में 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही, 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उद्घाटन करेंगे।

जंगली जानवरों से जनहानि पर बढ़ी सहायता राशि

राज्य सरकार ने जंगली जानवरों द्वारा जनहानि पर सहायता राशि को 8 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है। इसके साथ ही, छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हाथियों के प्रबंधन पर चर्चा की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि उमरिया और बांधवगढ़ के जंगलों में 100 से अधिक हाथियों का स्थायी आवास बन गया है। इनकी देखभाल के लिए ‘हाथी मित्र योजना’ और टास्क फोर्स बनाई जाएगी, जिससे वन क्षेत्र और वन्य जीवन का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement