राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान कृषि मंत्री ने पकड़ा नकली खाद-बीज का जखीरा: 468 क्विंटल घटिया बायोस्टिमुलेंट जब्त, कई गोदाम सील  

05 जुलाई 2025, बीकानेर: राजस्थान कृषि मंत्री ने पकड़ा नकली खाद-बीज का जखीरा: 468 क्विंटल घटिया बायोस्टिमुलेंट जब्त, कई गोदाम सील –  कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीते शनिवार रात अचानक बीकानेर पहुंचकर नकली और घटिया कृषि सामग्री पर बड़ी कार्रवाई की। मंत्री ने बिना किसी पूर्व सूचना के बीछवाल और अनाज मंडी के पास स्थित गोदामों पर छापा मारा। उन्होंने घटिया किस्म का 468.25 क्विंटल बायोस्टिमुलेंट तथा भारी मात्रा में खाद, बीज और पेस्टिसाइड बरामद किए।

गोदामों के ताले तुड़वाकर हुई तलाशी

रात करीब 9 बजे मंत्री मीणा बीछवाल के सरकारी गोदाम पहुंचे। जहां 2300 बाल्टियों में लगभग 48 हजार किलो बायोस्टिमुलेंट जब्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने अनाज मंडी के पास स्थित भूरा कॉम्पलेक्स के 20 से ज्यादा निजी गोदामों की तलाशी ली। कई गोदामों के ताले तोड़े गए, जिनमें किसी में बायोस्टिमुलेंट, किसी में डीएपी, मूंगफली गोटा और किसी में फर्टिलाइजर रखा हुआ मिला। चार गोदामों को मौके पर ही सीज कर दिया गया, जबकि कई के ताले नहीं तोड़े जा सके। इस दौरान मंत्री खुद जांच टीम के साथ मौजूद रहे और छापे की निगरानी की।

गोदामों की जानकारी न होने पर मंत्री हुए नाराज

जब मंत्री ने मौके पर मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों से गोदामों के बारे में पूछा, तो वे कुछ नहीं बता सके। संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने भी बताया कि वे ये गोदाम पहली बार देख रहे हैं। मंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई और साफ कहा कि इस तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री के दौरे से पहले ही विभाग ने की कार्रवाई  

सूत्रों के अनुसार, मंत्री के आने की सूचना एक दिन पहले ही विभाग को लग गई थी, जिसके बाद बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के F-27B प्लॉट में शुक्रवार रात ही कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा था और 468.25 क्विंटल बायोस्टिमुलेंट जब्त किया था। यह माल ‘गोदारा एग्रो एजेंसी’ का था। इस गोदाम के लिए कोई स्वीकृति या लाइसेंस नहीं लिया गया था, न ही बायोस्टिमुलेंट के लिए बिक्री की अधिकृत मंजूरी दिखाई गई। मौके से 6 नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

दोषियों को बर्खास्त किया जाएगा- मंत्री मीणा

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि नकली और घटिया खाद-बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और 11 अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं। साथ ही, 18 फर्मों के लाइसेंस निरस्त हुए हैं। जयपुर और चौमूं में भी कार्रवाई की गई है। मंत्री ने चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को निलंबन ही नहीं, बल्कि बर्खास्तगी तक का सामना करना पड़ेगा।

किसानों के हित में सख्त कदम

इस पूरी कार्रवाई को किसानों के हित में एक साहसिक और जरूरी कदम माना जा रहा है। नकली खाद-बीज के चलते जहां किसानों की फसलें खराब होती हैं, वहीं उनकी मेहनत और पैसे भी बर्बाद होते हैं। मंत्री मीणा की छापेमारी ने माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है और सरकार की गंभीरता का संकेत दे दिया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements