मध्यप्रदेश: सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ का निवेश, बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने की ओर
बुंदेलखंड को मिले 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
28 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ का निवेश, बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने की ओर – मध्य प्रदेश के सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव ने बुंदेलखंड के विकास की राह में एक नई उम्मीद जगाई है। इस कार्यक्रम में 23,181 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 27,375 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर घोषणा की कि बुंदेलखंड क्षेत्र में तेजी से विकास होगा, जिसमें उद्योग, सिंचाई और विमानन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश शामिल है।
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड के 2.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे इस क्षेत्र का कृषि स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। इसके साथ ही, सागर में एयरपोर्ट निर्माण और एविएशन क्षेत्र में नई संभावनाओं की बात करते हुए उन्होंने बताया कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के उद्घाटन पर “एडवांटेज एमपी” नामक फिल्म का प्रदर्शन किया और निवेशकों के लिए सागर संभाग में छह जिलों (सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, और दमोह) में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर शुरू किए। इसके साथ ही, उन्होंने 96 औद्योगिक इकाइयों के लिए आशय-पत्र जारी किए, जिनके माध्यम से 5,900 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
डेटा सेंटर और उद्योगों में बड़े निवेश
सागर में डेटा सेंटर की स्थापना को मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। यह 1,700 करोड़ रुपये का निवेश है, जिससे 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, बीना क्षेत्र में कई नई औद्योगिक इकाइयों के आने की भी संभावना है। पेट्रोलियम क्षेत्र में भी 120 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार में बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में कला, संस्कृति, और वीरता का अद्वितीय स्थान रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए चांदी, बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग से जुड़े लोगों को राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। सागर में चांदी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष क्लस्टर विकसित किया जाएगा।
निवेशकों की योजनाएं और रोजगार के अवसर
इस कॉन्क्लेव में विभिन्न निवेशकों ने अपने प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। पेसिफिक मेटा-स्टील के जे. पी. अग्रवाल ने निवाड़ी में 3,200 करोड़ रुपये के निवेश से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट लगाने की योजना साझा की, जिससे 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, बंसल समूह के सुनील बंसल ने सागर में किडनी प्रत्यारोपण सुविधा शुरू करने के साथ 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स और ऊर्जा क्षेत्र में 1,350 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।
सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने भी टेक्सटाइल, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोटी-कपड़ा-मकान क्षेत्रों में 1,400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बताई, जिससे कई रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड का भविष्य उज्ज्वल है, और यह क्षेत्र विकास के नए मील के पत्थर स्थापित करेगा। नई सड़क परियोजनाएं, नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश, और कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में राज्य सरकार की सहायता से यहां के निवासियों को अधिकतम लाभ मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: