State News (राज्य कृषि समाचार)

ग्रो प्लस का गेहूं फसल प्रदर्शन आयोजित

Share

8 फरवरी 2021, इंदौर। ग्रो प्लस का गेहूं फसल प्रदर्शन आयोजित – प्रसिद्ध कम्पनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लि. के उत्पाद ग्रो प्लस का गेहूं फसल पर परिणाम प्रदर्शन कार्यक्रम ग्राम बलवारी (धामनोद) जिला धार के किसान श्री प्रदीप यादव के खेत में किया गया। उन्होंने इसके नतीजों को संतोषजनक बताया।

श्री यादव ने कहा कि उन्होंने गेहूं की 2048 किस्म बोई है। जिसमें 5 बोरी प्रति एकड़ की दर से ग्रो प्लस का प्रयोग किया, जिसमें फसल की आरम्भिक अवस्था से लेकर कल्लों की संख्या में वृद्धि, भरपूर विकास और लम्बाई में अंतर देखने को मिला। यह सब कोरोमंडल उत्पाद का कमाल है।

पहले मैं डीएपी और यूरिया इस्तेमाल करता था, जिसमें एक दो तत्व ही मिलते थे, लेकिन ग्रो प्लस खाद में फास्फोरस, जि़ंक, सल्फर और बोरान की मात्रा भी पाई जाती है। किसान भाइयों को सलाह है कि वे भी मेरी तरह ग्रो प्लस का इस्तेमाल कर ज्यादा उपज पाएं। एग्रोनॉमिस्ट श्री श्यामसिंह ने वहां मौजूद किसानों को ग्रो प्लस खाद की जानकारी देते हुए बताया कि इसका प्रयोग आप सभी फसलों पर कर सकते हैं। उचित पोषण और प्रबंधन से अधिक पैदावार ली जा सकती है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *