गोदाम में ऊंचाई तक भूसा भरने की जुगाड़
29 मार्च 2022, इंदौर । गोदाम में ऊंचाई तक भूसा भरने की जुगाड़ – इन दिनों रबी सीजन की फसल गेहूं और चना की कटाई लगभग समाप्ति की ओर है। फसल को मंडी में भेजने के बाद थ्रेशर से निकले भूसे (सुकले ) को घरों/गोदामों में सुरक्षित रखा जा रहा है। गोदाम में ऊंचाई (करीब 17 फ़ीट ) तक भूसा भरने की देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
प्रस्तुत वीडियो में ट्रैक्टर के पीछे लोहे की सीढ़ीनुमा पट्टी के अगले हिस्से में खड़ी जाली लगाई गई है ,जिसे ट्रैक्टर द्वारा भूसे के ढेर को धकाकर ऊपर ऊंचाई तक चढ़ाया जा रहा है। इस देसी जुगाड़ से गोदाम में ऊंचाई तक भूसा भरना आसान हो गया है।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: हरदा में खुलेगा प्रदेश का तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस : श्री पटेल


