State News (राज्य कृषि समाचार)

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सेवढ़ा अग्निकांड में नष्ट हुई फसल का लिया जायजा, पीड़ित किसानों को ढाढ़स बँधाया

Share

11 अप्रैल 2022, दतिया । गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने सेवढ़ा  अग्निकांड में नष्ट हुई  फसल का लिया जायजा,पीड़ित किसानों को ढाढ़स बँधाया – मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सेवढ़ा तहसील के ग्रामों मंे अग्निकांड से क्षतिग्रस्त हुई गेंहूॅ की फसल का किसानों के खेतों पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित किसानों को ढ़ाढस बांधते हुए कहा कि चिन्ता न करें विपदा की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ खड़ी है। शासन द्वारा पीड़ित किसानों को नियमानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। गृह मंत्री ने इस मौके पर जिला प्रशासन के उपस्थित अधिकारियों को अग्निकांड़ से क्षतिग्रस्त हुई फसल का तीन दिन में सर्वे कर नियमानुसार पीड़ित किसानों को सात दिवस के अंदर सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गृह मंत्री को जैसे ही गांव में अग्निकांड़ के कारण फसलों के क्षति का समाचार मिला वह तत्काल प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर फसलों का जायजा लिया और किसानों से चर्चा की।

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने भी गांव में पहुंचकर अग्निकांड़से पीड़ित किसानों से चर्चा की और कहा कि शीघ्र ही अग्निकांड़ से क्षतिग्रस्त हुई गेंहूॅ के फसल के सर्वे एवं आंकलन हेतु दलों का गठन कर कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेवढ़ा को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दतिया जिले के सेवढ़ा तहसील के तहत् आज दोपहर मंे अग्नि दुर्घटना के कारण लगभग 6 गांव की खेती में खड़ी 500 बीघा में गेंहूॅ की फसल जलकर नष्ट हो गई है। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी श्री अनुराग निगवाल ने बताया कि अनुभाग के तहत् 9 गांव में अग्निकांड़ से लगभग 2800 हैक्टेयर क्षेत्र में गेंहूॅ की फसल प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित हुए गांव में भेसई, कुँअरपुरा, व्यासपुरा, भगुवापुरा, रखावली, गोपालपुरा, पोरसा और अटरा शामिल है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *