राज्य कृषि समाचार (State News)

कमिश्नर ने धारावर्तीय केन्द्र का किया अवलोकन

धार। इंदौर संभाग के कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत दिनों इंदौर संभाग के धार में माण्डू नाका स्थित धारा वर्मीकम्पोस्ट डेवलपमेंट एजेन्सी द्वारा स्थापित वर्मीकम्पोस्ट के धारावर्तीय वितरण केन्द्र का अवलोकन किया। कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने इस मौके पर नालछा विकासखण्ड के ग्राम मियापुरा की श्रीमती नानूड़ीबाई पति हीरालाल को 2600 रूपये का चेक प्रदाय किया। इस महिला से 650 क्विंटल का वर्मी खाद खरीदा गया था। इस अवसर पर 100 किलोग्राम वर्मीकम्पोस्ट खाद किसान को वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री आकाश त्रिपाठी जब धार जिले में जिला पंचायत सीईओ थे उस दौरान जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए धारा वर्मी कंपोस्ट के नाम से जैविक खाद के उत्पादन की शुरुआत की थी। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने बताया कि 50 किलो के बैग की कीमत 300 रूपये तथा पांच किलो बैंक की कीमत 30 रूपये रखी गई है। फिलहाल जिले भर में काम कर रहे 5-6 समूहों से 62 क्विंटल जैविक खाद वितरण केन्द्र पर रखा गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष कुमार वर्मा सहित राजस्व, कृषि, पशुपालन और जनपद विभाग के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement