इन पांच कीटनाशकों को अपने स्टॉक में से हटाएँ
26 दिसम्बर 2020, इंदौर। इन पांच कीटनाशकों को अपने स्टॉक में से हटाएँ – सभी कृषि आदान विक्रेताओं को अवगत कराया जाता है, कि केंद्र सरकार के द्वारा गत 1 जनवरी 2018 से पांच कीटनाशकों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया था , जिनके विक्रय की अनुमति आगामी 31 दिसंबर 2020 तक की है l इसके पश्चात इन उत्पादों की खरीदी -बिक्री गैर क़ानूनी मानी जाएगी l अतः 1 जनवरी 2021 के पूर्व निम्न पांच उत्पादों को अपने स्टॉक रजिस्टर से हटा लें और भौतिक रूप से नष्ट कर दें l
जिन पांच कीटनाशकों की खरीदी -बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है वे इस प्रकार हैं -एलाक्लोर , डाईक्लोरोवास ,फोरेट , फास्फामिडान और ट्राइजोफास l अतः सभी कृषि आदान विक्रेताओं से अनुरोध है कि उपर्युक्त पांच उत्पादों की खरीदी -बिक्री न करें और बचे हुए स्टॉक को नष्ट कर दें l उक्त जानकारी म.प्र. कृषि आदान विक्रेता संघ के सचिव ने दी l
महत्वपूर्ण खबर : कलेक्टर ने फसल गिरदावरी समय सीमा में पूरी करने के दिए निर्देश