बरहाई में कलेक्टर ने ग्रामीणों से की रूबरू चर्चा
04 जून 2025, उमरिया: बरहाई में कलेक्टर ने ग्रामीणों से की रूबरू चर्चा – भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की कृषि से संबंधित प्रमुख योजनाओं तथा कृषि से संबंधित किए जा रहे नवाचारों, परंपरागत कृषि तकनीक के साथ साथ समन्वित कृषि प्रणाली, नवीनतम तथा आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी गांव-गांव तक किसान-किसान तक पहुंचाने हेतु विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रारंभ किया गया है । अभियान के तहत गत दिनों पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत बरहाई में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से राशन दुकान निर्धारित समय खुलने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने, किसान कल्याण योजना का लाभ मिलने, आयुष्मान कार्ड , ईकेवायसी, वृध्दावस्था पेंशन मिलने, दिव्यांग पेंशन मिलने, राशन मिलने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने, फार्मर रजिस्ट्री करवाने आदि योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की , जिस पर ग्रामीणों ने लाभ मिलना बताया तथा ग्रामीणों के द्वारा बताई गई समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु पटवारी एवं सचिव को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के व्दारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । उन्होने कहा कि ग्रामीण जन कल्याण योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन संवारे , यदि योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव की मदद लें ।
श्री जैन ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन 12 जून तक किया जाएगा । अभियान के माध्यम से गांव गांव तक रथ के माध्यम से खरीफ पूर्व खेती की तैयारी की जानकारी प्रदान की जा रही है । सभी किसान कृषि वैज्ञानिकों की बातों को अक्षरशः सुने तथा उनके द्वारा बताई जा रही विधि से खेती करेंगे तो निश्चित रूप से फसल अच्छी पैदावार होगी । इसी तरह खेती किसानी करने में किसी भी तरह परेशानी हो रही है तो उसका समाधान भी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जाएगा । खेती किसानों के लिए लाभ का धंधा बन सके , इसी उद्देश्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान का संचालन किया जा रहा है । इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभय सिंह, एसडीएम पाली श्री अंबिकेश प्रताप सिंह, सीईओ जनपद पंचायत पाली श्री कन्हाई कुंवर, उप संचालक कृषि श्री संग्राम सिंह मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: