राज्य कृषि समाचार (State News)

संयुक्त किसान मोर्चा ने आईपीसी बैंक के समक्ष किया प्रदर्शन

आईपीसी बैंक पर तालाबंदी की चेतावनी

24 दिसंबर 2024, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा ने आईपीसी बैंक के समक्ष किया प्रदर्शन –  संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा इंदौर में आईपीसी बैंक के अफसरों की लापरवाही के चलते 628 किसानों का बीमा क्लेम की राशि का भुगतान लंबित रहने तथा अन्य मांगों को लेकर आईपीसी बैंक  पर धरना दिया और संभाग आयुक्त कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें  कनाड़िया , नैनोद, देपालपुर, सांवेर और इंदौर तहसील के किसान बड़ी संख्या में शामिल  हुए ।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किसान संघर्ष समिति के श्री रामस्वरूप मंत्री,  भारतीय किसान मजदूर सेना के श्री बबलू जाधव ,श्री शैलेंद्र पटेल और चंदन सिंह बड़वाया, अखिल भारतीय किसान सभा के श्री अरुण चौहान, किसान सभा अजय भवन के रुद्रपाल यादव, अखिल भारतीय मजदूर किसान संगठन के प्रमोद नामदेव ने किया ।इस मौके पर  कनाड़िया , नैनोद, देपालपुर, सांवेर और इंदौर तहसील के किसान बड़ी संख्या में  मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि बैंक के अधिकारियों को यह प्रदर्शन चेतावनी है। यदि 8 दिन के अंदर किसानों के बीमा क्लेम का भुगतान नहीं  किया गया तो आईपीसी बैंक मुख्यालय पर किसान तालाबंदी करेंगे।

दिए गए ज्ञापन में 2017 का फसल बीमा इंदौर जिले के 628 किसानों का अब तक बकाया फसल बीमा किसानों को  तुरंत दिया जाए और  दोषी जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके अलावा अहिल्या पथ योजना रद्द करने ,दिल्ली कूच करने वाले किसानों पर दमन बंद करने ,चाइना से आ रही अवैध लहसुन का व्यापार बंद करने ,इकोनामिक कॉरिडोर अधिग्रहण रोकने ,घोड़ा  रोज , जंगली सुअरों तथा आवारा पशुओं के आतंक को रोकने, पश्चिमी रिंग रोड़, आउटर रिंग  रोड़  भूमि अधिग्रहण किसानों की सहमति से करने, कृषि सिंचाई में विद्युत प्रवाह  दिन में करने , सोयाबीन और गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements