मुख्यमंत्री ने जल विद्युत परियोजनाओं के लिए जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया
हाइड्रो प्रोजेक्ट में निवेश के लिए जिका को आमंत्रण
03 फ़रवरी 2025, भोपाल: मुख्यमंत्री ने जल विद्युत परियोजनाओं के लिए जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (JICA) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री शोहई हारा से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में हाइड्रो प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जल संसाधनों की प्रचुरता और विकसित बुनियादी ढांचे के कारण जापानी कंपनियां यहां निवेश कर सकती हैं। डॉ. यादव ने कहा कि जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी का सहयोग हम मध्यप्रदेश ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना के लिये कर सकते हैं, जो जल उपचार संयंत्रों और संबंधित सुविधाओं का निर्माण करके राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में स्थिर और सुरक्षित जल आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिका के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शोहेई हारा के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इसमें मध्यप्रदेश में बिजली, स्वास्थ्य के साथ कृषि जैसे क्षेत्रों की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: