राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: रीवा बनेगा विकास का केंद्र, इन्वेस्टर्स मीट से मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

18 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: रीवा बनेगा विकास का केंद्र, इन्वेस्टर्स मीट से मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव –  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा को प्रदेश के विकास का मॉडल बताया और कहा कि आगामी इन्वेस्टर्स मीट से विन्ध्य क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जबलपुर से वर्चुअल माध्यम से चाकघाट में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 33.68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में औद्योगिक और कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं, और इन्वेस्टर्स मीट से इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश होगा। इसके परिणामस्वरूप युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने रीवा को विकास के मॉडल के रूप में उभरता क्षेत्र बताते हुए कहा कि यहां का औद्योगिक विकास पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगा।

औद्योगिक क्षेत्र और सिंचाई के लिए बड़े कदम

मुख्यमंत्री ने रीवा में जल्द ही एयरपोर्ट के शुरू होने की घोषणा की, जो क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, त्योंथर में 5 एकड़ जमीन पर एक स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। लोनी बांध और नहरों के जीर्णोद्धार के लिए 507 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है, जिससे 1656 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि त्योंथर क्षेत्र में 400 एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा, जो विन्ध्य के विकास को गति देगा। इसके साथ ही, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधे लगाने की अपील भी की गई, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि रीवा में सिंचाई परियोजनाओं के लिए 4 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिससे सिंचाई क्षमता तीन लाख एकड़ से बढ़कर नौ लाख एकड़ हो जाएगी। इसके साथ ही, सतना जिले में नर्मदा नदी का पानी पहुंचाने के प्रयास भी तेजी से किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए बोनस देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों को अब गेहूं और धान की तरह दुग्ध उत्पादन पर भी बोनस मिलेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

रीवा बनेगा औद्योगिक हब

मुख्यमंत्री ने 17 सितंबर से शुरू हो रहे स्वच्छता पखवाड़े का भी उद्घाटन किया और लोगों से इसमें सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। उन्होंने भारी बारिश के बीच लोगों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

रीवा में तेजी से हो रहे विकास कार्यों और आगामी इन्वेस्टर्स मीट से क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो पूरे विन्ध्य को आर्थिक प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने का काम करेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements