बड़वाह मंडी में हुआ कपास का मुहूर्त
08 सितम्बर 2025, बड़वाह: बड़वाह मंडी में हुआ कपास का मुहूर्त – कृषि उपज मण्डी समिति बड़वाह में 04 सितंबर को एसडीएम श्री सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार श्री शिवराम कनासे एवं मंडी सचिव श्री योगेश बर्वे की उपस्थिति में मण्डी प्रांगण में नवीन कपास सीजन का शुभारंभ किया गया। मुहूर्त का शुभारंभ दोपहर 12.30 बजे वैदिक पद्धति से पूजन कर एवं कृषकों का तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए किया गया। इस अवसर पर कपास व्यापारी सतीश जैन, विकास जैन, दिलीप गोयल, संजय गोयल, ताराचंदजी, कमल, राजेश मित्तल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। साथ ही मंडी कर्मचारी श्री सुरेश शर्मा, गोपाल चौहान, रघुराम यादव, देवेन्द्र दशोरे, सोहन चौहान एवं समस्त मंडी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
प्रथम कृषक ग्राम भोरई के श्री कड़वाजी अमरसिंह की कपास की नीलामी हुई, जिसमें मेसर्स बजरंग कॉटन बड़वाह ने 7150 रुपये भाव की प्रथम बोली लगाई। शुरुआती दिन मंडी में लगभग 25 क्विंटल कपास की आवक हुई। इस दौरान व्यापारियों ने 3790 रुपये से लेकर 7200 रुपये प्रति क्विंटल तक के भाव दिए। मौसम खराब होने के कारण कपास की आवक कम रही। कृषकों ने बताया कि यदि सितंबर के मध्य तक मौसम साफ हो जाता है, तो कपास की आवक में बढ़ोतरी होगी। मंडी सचिव श्री बर्वे ने बताया कि आगामी आदेश तक कपास मंडी बंद रहेगी, तथा पुनः चालू होने पर कृषकों को पृथक से सूचना दी जाएगी। इसलिए कृषक अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए मंडी में न लाएँ, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture