राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी मंडी में कपास व अन्य कृषि उपज फसल का मुहूर्त किया

16 सितम्बर 2024, बड़वानी: बड़वानी मंडी में कपास व अन्य कृषि उपज फसल का मुहूर्त किया – किसान तथा समस्त मण्डी लायसेंसधारी  व्यापारियों  की उपस्थिति में शुक्रवार को  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी श्री भूपेन्द्रसिंह रावत की उपस्थिति में  कृषि उपज मण्डी बड़वानी में कपास एवं अन्य कृषि उपज फसल की खरीदी का मुहूर्त किया गया ।

जिसमें कपास 21 क्विंटल आवक रही, जिसका का अधिकतम भाव 7125 रूपये मॉडल भाव 4400 रूपये एवं न्युनतम भाव 2175 रूपये  क्वालिटी  अनुसार रहा है। बड़वानी  मंडी प्रांगण  में  प्रतिदिन कृषि उपज फसल की  नीलामी  कार्य अवकाश के दिनों को छोड़कर चालू रहेगा।  

किसानों  से अपील है कि अपनी उपज को कृषि मंडी प्रांगण मे ही विक्रय  करें । कृषक अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में मंडी अधिनियम धारा 37 (1) अनुबंध पर्ची प्राप्त कर विक्रय करें एवं मंडी प्रांगण के बाहर एमपी फार्म गेट एप (सौदा पत्रक) के माध्यम से सिर्फ मंडी अनुज्ञप्तिधारी (लाइसेंसधारी) व्यापारियों को ही विक्रय करें। साथ किसान अपनी उपज का 2 लाख तक की राशि का भुगतान उसी दिन प्राप्त  करें ।  अधिक राशि होने पर शेष भुगतान आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम प्राप्त करें। व्यापारी द्वारा भुगतान उसी दिन प्राप्त न होने की सूचना तत्काल 5 दिवस के अन्दर मंडी प्रशासन को लिखित में दे सकते  हैं  ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements