राज्य कृषि समाचार (State News)

डीएपी से बेहतर एनपीके उर्वरक- कृषि विभाग

20 नवंबर 2024, बड़वानी: डीएपी से बेहतर एनपीके उर्वरक- कृषि विभाग – जिले के  किसानों द्वारा रबी फसलों की बोनी की जा रही है, बीज के बाद उर्वरक का उपयोग बहुत अहम हो जाता है। कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को सलाह है, कि डीएपी से बेहतर एनपीके उर्वरक होता है। डीएपी की जगह पर एनपीके उर्वरक 12ः32ः16, 10ः26ः26, 20ः20ः0ः13, 20ः20ः0, 16ः16ः16, नैनो डीएपी उपलब्ध है। एनपीके से फसलों में संतुलित मात्रा में पोषक तत्व नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तीनों तत्व पौधों को उपलब्ध हो जाते है। इसके उपयोग से अन्य उर्वरकों की मात्रा देने की आवश्यकता नहीं होती है। डीएपी में पोटाश तत्व नही होता है, जो फसलों के लिये एक  अहम  पोषक तत्व है। पौधे में पोटाश की कमी से उत्पादन व गुणवत्ता में कमी आती है।

पोटाश के फायदे  –  पोटाश से  फसलों  की उपज और गुणवत्ता बढ़ती है, पोटाश से पौधों की जड़ें बढ़ती हैं, पोटाश से पौधों में भोजन का संग्रहण और स्थानांतरण बढ़ता है। जिससे पोटाश से  फसलें  कीड़े-मकोड़ों, बीमारियों, सूखे, और कोहरे से लड़ने में सक्षम होती है, पोटाश से फ़सलों की क्वालिटी में सुधार होता है।

उर्वरकों की दरें – शासन द्वारा यूरिया 266.50 रूपये प्रति बेग, डीएपी 1350 रूपये प्रति बेग, पोटाश 1500 रूपये प्रति बेग, एनपीके 12ः32ः16 1470 रूपये इफको व अन्य कंपनी के 1470 रूपये प्रति बेंग, एनपीके 10ः26ः26 , 1470 रूपये प्रति बेग, एनपीके 16ः16ः16 -1375 रूपये प्रति बेग, एनपीके 16ः20ः0ः13, 1150 रूपये प्रति बेग, अमोनियम सल्फेट 950 रूपये, अमोनियम फॉस्फेट सल्फेट 20ः20ः0ः13 – 1250 रूपये इफको व अन्य कंपनी के -1225 रूपये प्रति बेग, ट्रिपल सुपर फॉस्फेट 1300 रूपये, सिंगल सुपर फॉस्फेट (पावडर) 440.75 रूपये सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार) 480.75 रूपये, बोरोनेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट (पावडर) 470.75 रूपये, बोरोनेटेड सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार) 510.75 रूपये, जिंकेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट (पावडर) 465.75 रूपये, जिंकेटेड सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार) 505.75 रूपये, नैनो यूरिया 225 एवं नैनो डीएपी 600 रूपये (500 मिली) इफको व पीपीएल व कोरोमण्डल (1 लीटर पैक में) निर्धारित है । अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय या संबंधित क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते  है ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements