राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के किसानों को नहीं होगी अब ब्याज देने की चिंता

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: राजस्थान के किसानों को नहीं होगी अब ब्याज देने की चिंता – राजस्थान राज्य के किसानों द्वारा भले ही लोन लिया जाए लेकिन अब उन्हें लोन की मूल राशि ही चुकाना होगी अर्थात ब्याज नहीं देना होगा क्योंकि राजस्थान की सरकार ने ब्याज मुक्त लोन देने का जो ऐलान किया है।

इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड यानि KCC की ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इसी क्रम में राज्य के किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण के लक्ष्य में वृद्धि की गई है। आगामी वर्ष में 35 लाख से अधिक किसानों को 25 हज़ार रुपये का ऋण वितरित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 768 करोड़ रुपये ब्याज अनुदान दिया जाएगा। किसानों को यह लोन सहकारी बैंकों से बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा राज्य के किसानों को पशुपालन के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराने के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना पिछले वर्ष से शुरू की गई है।  इस वर्ष गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 2 लाख 25 हजार गोपालक परिवारों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अपने बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा जो किसान पॉली हाउस, फार्म पौण्ड, शेड नेट हाउस, कृषि यंत्र आदि कार्यों के लिए लंबी अवधि यानी दीर्घकालीन सहकारी ऋण लेना चाहते हैं उन्हें में 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements