छत्तीसगढ़ के किसानों को सरकार ने दी यह विशेष सुविधा
26 नवंबर 2024, भोपाल: छत्तीसगढ़ के किसानों को सरकार ने दी यह विशेष सुविधा – छत्तीसगढ़ की सरकार अपने राज्य के किसानों के हितों की चिंता तो करती ही है वहीं विभिन्न सुविधाएं भी देने में वहां की सरकार पीछे नहीं रहती है। इसका एक ओर उदाहरण सामने आया है और वह यह है कि राज्य के किसान धान बेचने के बाद राशि निकालने के लिए माइक्रो एटीएम की सुविधा प्राप्त कर सकते है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को धान बेचने बाद राशि निकालने के लिए माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की है। छत्तीसगढ़ में चल रही धान की खरीदी का निरीक्षण करने सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहूलियत प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। सहकारिता मंत्री ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: