कृषि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसीलदार को मिली प्रोत्साहन राशि
28 फ़रवरी 2025, सीधी: कृषि योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसीलदार को मिली प्रोत्साहन राशि – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं इससे संबद्ध सहकारी समितियों के बकाया कालातीत ऋणी से ऋण वसूली के लिए शासन की सहकारी वसूली प्रोत्साहन योजना लागू है। इस योजना के अंतर्गत संबंधित तहसील में प्रकरण दर्ज किए जाते हैं एवं प्रकरण में वसूली राशि का 1.5 प्रतिशत ऋणी से वसूल कर जिला स्तर पर स्थित कृषि खाता, जिसके संचालक जिला के कलेक्टर एवं जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होते हैं। कृषि में जमा 1.5 प्रतिशत राशि में से 1 प्रतिशत राशि वसूली में सहयोग करने वाले तहसीलदार को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि तहसील गोपद बनास की तहसीलदार जान्हवी शुक्ला द्वारा कृषि योजना में 11 लाख 64 हजार 234 रुपये वसूली करने पर इनका 1 प्रतिशत 11 हजार 642 रुपये प्रोत्साहन राशि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में कमल मकाश्रे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीधी के द्वारा चेक प्रदान किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: