राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके के वैज्ञानिकों ने मूंग फसल का किया निरीक्षण

02 मई 2023, हरदा: केवीके के वैज्ञानिकों ने मूंग फसल का किया निरीक्षण – कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.एस.के तिवारी एवं डॉ.मुकेश कुमार बंकोलिया ने सोमवार को ग्राम डुमलाय, बेसवा, चौकी एवं हंडिया में कृषकों के खेतों का नैदानिक भ्रमण किया।

कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संध्या मूरे ने बताया कि भ्रमण के दौरान मूंग फसल मे कहीं-कहीं पीला मोजेक रोग के लक्षण देखे गये। पीला मोजेक रोग प्रबंधन हेतु किसान भाइयों को सलाह दी गई कि ग्रसित पौधे को उखाड़ कर नष्ट करें। पीले प्रपंच खेत में लगावें तथा आवश्यकतानुसार दैहिक कीटनाशक दवाई थायोमैथाग्जाम 25 डब्ल्यूजी 40 ग्राम प्रति एकड़ अथवा एसिटामाप्रिड 20 एसपी 40 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिडकाव करें। खेतों की सतत निगरानी करते रहें तथा किसी प्रकार की समस्या दिखने पर कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित कृषि ओ.पी.डी. में पौधों के नमूने लेकर वैज्ञानिकों से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements