भोपाल में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई
20 जनवरी 2026, भोपाल: भोपाल में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक आयोजित की गई – आत्मा कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम जिला भोपाल की गवर्निंग बोर्ड की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री कौशलेंद्र सिंह के निर्देशन सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, एमआईडीसी, मत्स्य, पशुपालन, मंडी बोर्ड, उद्यानिकी सहित एलाइड डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि उप संचालक / सदस्य सचिव आत्मा गवर्निंग बोर्ड, भोपाल श्रीमती सुमन प्रसाद ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रमों में शासकी विभागों के साथ – साथ अशासकीय संगठनों की भागीदारी को बढ़ाना, कृषि और संबंधित विभागों, कृषि विज्ञान केन्द्र भोपाल एवं कृषि अनुसंधान केन्द्रों की मदद से समन्वित कृषि पद्धत्ति, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन जैसे सहायक व्यवसायों, प्राकृतिक खेती, सामुहिक प्रयास एवं उनकी क्षमता विकसित करना, महिला कृषक समूहों को संगठित कर कृषि के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाना एवं किसान, कृषि वैज्ञानिक एवं विस्तार के साथ सपोर्ट सिस्टम एवं एलाइड विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक में निर्णय लिए गए।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी ने निर्देशित किया कि भोपाल जिले के प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, एक बगिया मां के नाम, करने वाली महिलाओं एव किसानों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक ट्रेनिंग एवं फील्ड पर किसानों को बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही मैदानी स्तर पर कृषक संगोष्ठियों का आयोजन, जैविक, प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों, कृषक समूहों एवं महिला कृषकों को शहर में संचालित जैविक हाट बाजार में उत्पादों की विक्री बढ़ाने अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार एवं अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को गौशालाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए। भोपाल जिले में 50 हैक्टेयर क्षेत्र, 125 कृषकों, 1 से 3 ग्राम पंचायतों का प्राकृतिक खेती क्लस्टर गठित किए गए हैं। जिले में 10 क्लस्टर में 1250 किसान प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। किसानों को किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती अभियान अंतर्गत हैदराबाद के मैनेज, राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती के केन्द्र गाजियाबाद को प्रमाणीकरण एवं बायो रिसर्च सेंटर, कृषि विद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के लिए चिन्हित किया गया है।
बैठक में नवाचार करने वाले किसान, महिला कृषक भी सम्मिलित हुए। उन्होंने बैठक में अपने – अपने विचार साझा किए। बैठक में जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार, कृषक प्रशिक्षण, प्रदर्शनी, सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार, कृषि विज्ञान मेला, एवं संगोष्ठियों पर चर्चा की गई। आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य की पूर्ति की समीक्षा की गई। साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों के बेहतर क्रियान्वयन और नवाचारों को मूर्त रूप देने के लिये बनाई गई रणनीति पर चर्चा हुई।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


