डिण्डौरी में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक
06 दिसंबर 2024, डिण्डौरी: डिण्डौरी में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आत्मा के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि आत्मा के तहत कृषकों को कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए अलग-अलग कार्ययोजना में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से शोध कार्यों, नवाचार को प्रोत्साहित कर फसल गुणवत्ता एवं उत्पादन वृद्धि के लिए कृषकों को जागरूक किया जा रहा है दिसंबर माह आत्मा का स्टाफ प्रशिक्षण कार्यक्रम हैदराबाद के लिए प्रस्तावित है, वहीं दिसम्बर माह में ही कृषक प्रशिक्षण के लिए राज्य के चाहर एवं राज्य में कृषकों का चयन कर प्रशिक्षण के लिए भेजा में जाएगा।
श्री सिंह ने कृषकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली जिसमें राज्य के बाहर रायपुर छत्तीसगढ़ से प्रशिक्षण प्रास कर आएं ग्राम मानपुर, समनापुर के कृषक श्री लात्त सिंह ने बताया कि रामपुर में उन्होंने धान की पैदावार बढ़ाने के तरीके, धान की प्रजातियां, अंतरवर्तीम फसल तकनीक, सब्जी उत्पादन वर्मीकम्पोस्ट आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। श्री सिंह ने समूह क्षमता विकास प्रशिक्षण, जैविक खेती, एम पी किसान पोर्टल, किसान मेला, पूसा डीकम्पोजर, नरवाई प्रबंधन, एसआरआई पद्धति से धान उत्पादन, इत्यादि उन्होंने कृषकों को नई तकनीक के लिए जागरूक करने एवं नवाचार प्रोत्साहन के लिए निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर, परियोजना संचालक आत्मा सुश्री नेहा धूरिया उप संचालक कृषि सुत्री अभिलाषा चौरसिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: