राज्य कृषि समाचार (State News)

सीएम मोहन यादव भिण्ड में ‘कृषक मित्र सूर्य योजना’ का करेंगे शुभारंभ, 32 लाख किसानों को मिलेगा लाभ

30 जून 2025, भिण्ड: सीएम मोहन यादव भिण्ड में ‘कृषक मित्र सूर्य योजना’ का करेंगे शुभारंभ, 32 लाख किसानों को मिलेगा लाभ – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को दोपहर 2:00 बजे भिण्ड जिले की तहसील मेहगांव के ग्राम दंदरौआ में आयोजित किसान सम्मेलन एवं रोजगार मेले में किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरान वे ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना’ के तहत सोलर पंप पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देश्य राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है।

ऊर्जा के क्षेत्र में भी किसान बनेंगे आत्मनिर्भर

राज्य सरकार ने आगामी समय में 32 लाख से अधिक किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकेंगे। जरूरत से ज्यादा बिजली का उपयोग करने के साथ-साथ वे अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर आमदनी भी बढ़ा सकेंगे।

योजना के प्रमुख बिंदु

  • किसानों को लाभ लेने के लिए आधार और ई-केवाईसी आधारित पंजीयन करना होगा।\
  • पोर्टल पर चयनित खसरा किसान के नाम से होना जरूरी है और वह आधार से लिंक होना चाहिए।
  • योजना के तहत 30% केंद्र सरकार का अनुदान मिलेगा।
  • राज्यांश का ऋण राज्य सरकार चुकाएगी, जिससे किसान पर सीधा आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।
  • किसान 1 हार्सपावर से 7.5 हार्सपावर तक के सोलर पंप स्थापित कर सकेंगे।
  • 36 प्रकार की क्षमतावार इकाइयाँ उपलब्ध होंगी, जिनमें से किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार चुनाव कर सकेंगे।
  • 2023–24 और 2024–25 में अस्थायी विद्युत कनेक्शन वाले और बिजलीविहीन किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • विभागीय पोर्टल पर पहले से पंजीकृत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर योजना में शामिल किया जाएगा।

भविष्य की ओर एक कदम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यह प्रयास राज्य के किसानों को न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि कृषि उत्पादन की लागत को भी कम करेगा। सौर ऊर्जा से खेती करना सस्ता, पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ विकल्प बनता जा रहा है, जिसे लेकर सरकार गंभीर और सक्रिय है।

इस सम्मेलन में प्रदेश के कई किसान, कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है। मुख्यमंत्री के इस कदम से किसानों में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org