राज्य कृषि समाचार (State News)

पशु प्रजनन प्रक्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए

08 नवंबर 2024, इटारसी: पशु प्रजनन प्रक्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए – पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  लखन पटेल द्वारा   पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर, इटारसी का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रक्षेत्र पर संचालित कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर, पशु प्रजनन प्रक्षेत्र एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संचालित बकरी पालन केंद्र एवं पशु आहार संयंत्र का निरीक्षण किया।

 गेहूं, भूसा एवं साइलेज क्रय करने के संबंध में   निर्देशित किया 

मंत्री श्री पटेल द्वारा प्रबंधक को प्रक्षेत्र की व्यस्थाओं की बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रक्षेत्र की खाली कृषि योग्य भूमि का उपयोग कर फार्म की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। गेहूं, भूसा एवं साइलेज क्रय करने के संबंध में प्रबंध संचालक को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय किसानों को प्राथमिकता देते हुए न्यूनतम दरों पर उक्त सामग्री क्रय की जाए। मंत्री श्री पटेल ने प्रक्षेत्र पर कार्यरत श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने उन्नत कृषकों से बातचीत कर उनके अनुभव सुने। उन्होंने प्रक्षेत्र परिसर में पौधारोपण भी किया। भ्रमण में मंत्री श्री पटेल के साथ प्रबंध संचालक डॉ. राजू रावत, पूर्व प्रबंध संचालक डॉ. एच.बी.एस. भदौरिया, प्रबंधक पशु प्रजनन प्रक्षेत्र डॉ. एल.पी.अहिरवार, एन.के.बी.सी. प्रबंधक डॉ. पवन सिसोदिया, पशु आहार संयंत्र प्रबंधक डॉ. सुनील चौधरी, उन्नत कृषक   शरद वर्मा,  राजकुमार मेहतो,  सोनू चौधरी, अन्य कृषक एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements