राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि योजनाओं में उपलब्ध राशि का पूरा उपयोग करें: श्री सेलवेन्द्रन

कृषि विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक

15 अक्टूबर 2024, भोपाल: कृषि योजनाओं में उपलब्ध राशि का पूरा उपयोग करें: श्री सेलवेन्द्रन – कृषि योजनाओं में उपलब्ध राशि का पूरा उपयोग कर कृषकों को लाभ पहुंचाएं। राशि लेप्स न हो इसका विशेष ध्यान रखें। कोदो-कुटकी का उत्पादन बढ़ाने का प्रयास करें। यह निर्देश कृषि सचिव श्री एम. सेलवेन्द्रन ने राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में कृषि अधिकारियों को दिए। यह बैठक राज्य स्तरीय विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीएट) में आयोजित की गई थी। बैठक में संचालक कृषि श्री अजय गुप्ता एवं बीज निगम के एम.डी. भास्कर लाक्षाकार भी उपस्थित थे।

जानकारी के मुताबिक बैठक में खरीफ 2024 की समीक्षा एवं रबी 2024-25 की तैयारी के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। कृषि सचिव ने जिलेवार योजनाओं का प्रस्तुतिकरण देखा तथा अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कई अधिकारियों के कार्यों की सराहना की तथा कुछ को फटकार भी लगाई।
जानकारी के मुताबिक अब कृषि विभाग में भी कार्यों की प्रगति के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाएगी। बैठक में मुख्यत: राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा की गई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि योजनाओं के तहत नई तकनीकों का उपयोग कर फसल प्रदर्शन डालें साथ ही एम.पी. किसान एप का उपयोग करने में पोर्टल में आ रही तकनीकी कमियों को दूर करें। जिले के उपसंचालक स्वयं मीनीटरिंग करें। बैठक में समस्त जिलों एवं संभागों के कृषि अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements