राज्य कृषि समाचार (State News)

सर्वे टीम फसल नुकसान का शीघ्र आकलन करें – टीकमगढ़ कलेक्टर

06 मार्च 2024, टीकमगढ़: सर्वे टीम फसल नुकसान का शीघ्र आकलन करें – टीकमगढ़ कलेक्टर – टीकमगढ़ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को जिले में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसान का जायजा लेने के लिये टीम गठित करके सर्वे कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित टीम शीघ्र राहत वितरण के संबंध में सर्वे कर नुकसान का आकलन  करें , ताकि शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपाश्री गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री आरके पस्तोर, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक कुमार शर्मा, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री कमलेश जैन, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement