राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों के लिए सुविधाजनक गन्ना बड कटिंग मशीनें

30 सितंबर 2020, इंदौर। किसानों के लिए सुविधाजनक गन्ना बड कटिंग मशीनें – किसानों की सुविधा के लिए इन दिनों कृषि यांत्रिकी में नित नए संशोधन और आविष्कार हो रहे हैं. जिससे किसानों का खेती का काम आसान हो रहा है. इसी कड़ी में कोल्हापुर महाराष्ट्र के युवा इंजीनियर श्री रघुनाथ लोहार ने गन्ना बड कटिंग मशीन का निर्माण किया है , जो अलग-अलग सुविधाओं और किस्मों में उपलब्ध है. इन्हें हस्त चलित , बिजली और बैटरी से चलाया जाता है।

महत्वपूर्ण खबर : कृषि में लाभ के लिए पशुपालन, मछली पालन ए बागवानी का समन्वय आवश्यक

कोल्हापुर से 15 किमी दूर पिम्पलगांवखुर्द निवासी एयरो मैकेनिकल इंजीनियर श्री रघुनाथ लोहार ने 4 साल पहले क्वांटम इनोवेशन के नाम से छोटा सा कारखाना खोला था.5 -6 सीमित मजदूर वाले इस कारखाने में गन्ना बड की मशीन बनाई जाती है.अलग-अलग प्रकार की इन मशीनों पर दो,तीन और चार लोग एक साथ बैठकर गन्ने की बड कटिंग कर सकते हैं. श्री लोहार ने बताया कि इन मशीनों में हस्त चालन के अलावा बिजली और बैटरी से भी चलाया जा सकता है .ख़ास बात यह है कि इसकी गति को अपनी ज़रूरत के हिसाब से कम -ज्यादा भी किया जा सकता है .कम सुविधा वाली हस्त चालित मशीनें 1200 से 1400 और अधिक सुविधा वाली बिजली चलित विभिन्न प्रकार की मशीनें 25 से 50 हज़ार तक में बिकती है. हालांकि इन मशीनों में बड कटिंग के लिए गन्ने को मशीन में हाथ से लगाना पड़ता है. श्री रघुनाथ ने कहा कि अब किसान ऐसी पूर्णतः स्वचालित मशीन की मांग कर रहे हैं , जिसमें गन्ना डालने से लेकर बड कटिंग तक सब स्वतः हो जाए .इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है जिसके नतीजे जल्द ही सामने आएँगे।

  • संपर्क नंबर – 9604602831, 7874974313
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *