छिंदवाड़ा में बिना जुताई मूंग की बुवाई का सफल प्रदर्शन
09 अप्रैल 2025, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में बिना जुताई मूंग की बुवाई का सफल प्रदर्शन – जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। चांद नामक गांव में किसान श्री सुशील चौरसिया के खेत पर बिना जुताई और बिना पराली जलाए मूंग की बुवाई का सफल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया, जबलपुर के विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार एवं श्री दीपेंद्र सिंह ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर भूमिजा एफपीओ के सीईओ श्री प्रदीप कुमार चौरसिया के साथ अन्य किसान भी मौजूद रहे।
उपसंचालक कृषि श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसी तकनीकों से बुवाई करने से न केवल नरवाई जलाने और जुताई करने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, बल्कि इस विधि से बुवाई करने से किसानों की लागत में कमी के साथ-साथ उनके उत्पादन को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह तकनीक मिट्टी के स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है।
श्री सिंह ने जिले के समस्त किसानों से अपील की कि वे हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर मूंग की बुवाई करें और जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों को अपनाएं। यह पहल निश्चित रूप से क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: