राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं को स्टोर करें लेकिन इस देसी जुगाड़ को भी अपनाए ताकि गेहूं रहे सुरक्षित

17 अप्रैल 2025, भोपाल: गेहूं को स्टोर करें लेकिन इस देसी जुगाड़ को भी अपनाए ताकि गेहूं रहे सुरक्षित – गेहूं को भंडारण करने के बाद खराब होने की भी स्थिति बनी रहती है लेकिन देसी जुगाड़ करने से भी गेहूं को न केवल सुरक्षित रखा जा सकता है वहीं इस जुगाड़ में एक रूपया भी खर्च नहीं होगा।

गेहूं का भंडारण कर रहे हैं और चाहते हैं कि लंबे समय तक गेहूं में घुन ना लगे, गेहूं गंदा ना हो, साफ रहे, उसमें कीड़े ना लगे, तो आपको पहले हम फ्री का जुगाड़ बता देते हैं।  इसके लिए आपको नीम की पत्तियां लेनी है। जी हां नीम के पत्ती कड़वी होती है। उसकी गंध भी तेज होती है। जिससे अनाज में कीड़े नहीं लगते। लेकिन इसके लिए पहले नीम की पत्ती को अच्छे से सुखा लेना है उसकी नमी जब निकल जाती है तो फिर आपको गेहूं में इन पत्तियों को मिलाकर रखना है। बढ़िया से गेहूं में सूखी हुई नीम के पत्तियों को मिलाना है।

Advertisement
Advertisement

अगर आप नीम के पत्ते को इकट्ठा करने, सुखाने और मिलाने में मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो बाजार से एक गोली लाकर गेहूं का भंडारण कर सकते हैं। दरअसल, सल्फास की गोलियों की बात कर रहे हैं। जो की ₹40 में 10 गोलियां मिल जाती है, और एक गोली की कीमत इस हिसाब से ₹4 पड़ रही है। अगर आप चाहे तो ₹25 में 10 ग्राम वाला पाउच भी ले सकते हैं और फिर जब गेहूं भरते हैं उस समय इन गोलियों को सूती कपड़े में बांधकर गेहूं के बीच-बीच में डाल सकते हैं।

इससे क्या होगा कि सल्फास की गोलियां जो है कपड़े के भीतर होने के कारण गेहूं में नहीं घुलेंगी और ना ही गंध जाएगी। क्योंकि सल्फास एक जहर होता है। जिससे इंसान की जान को खतरा होता है। इसलिए इसे बच्चों से भी दूर रखना चाहिए। लेकिन यह गेहूं को घुन से बचाता है। इसीलिए लोग इसका भी इस्तेमाल गेहूं का भंडारण करते समय करते हैं। लेकिन बच्चों से इसे दूर रखते हैं और कपड़े में बांधकर गेहूं की कंटेनर में डालते हैं।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement