राज्य कृषि समाचार (State News)

देसी जुगाड़ से भी किसान कर सकते है फसलों की रखवाली

01 मार्च 2025, भोपाल: देसी जुगाड़ से भी किसान कर सकते है फसलों की रखवाली – खेतों में लहलहाती फसलों की रखवाली दिन में तो आसानी से हो जाती है लेकिन रात को किसानों को जागना पड़ता है क्योंकि अक्सर होता यह है कि खेतों में पशु घुस जाते है और फसल को नुकसान पहुंचा देते है. यदि ऐसे में किसान देसी जुगाड़ कर कुछ उपाय कर लें तो न केवल पशुओं से फसल की रक्षा हो सकती है वहीं यह भी हो सकता है कि किसानों को रात भर जागने की भी जरूरत ही न पड़े. बता दें कि आवारा या खुले में घूमने वाले पशुओं द्वारा खेतों में नुकसान पहुंचाने के मामले कई बार सामने आते रहते है और इस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान भी होता है.

क्या हो सकते है ये देसी उपाय

खेत के चारों ओर बाड़ा लगाएं जिसमें कटीले तार और रस्सियां हो सकती हैं. इससे जानवर खेतों में नहीं घुस पाएंगे. बाजार में पौधों को कवर करने के लिए मेश या नेट बिकते हैं. आप इसका इसका प्रयोग पौधों को ढकने के लिए कर सकते हैं. इससे पक्षियों के अलावा जानवरों से फसलों की सुरक्षा होगी.  पूरी फसल को ढकने के लिए कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कवर हल्का होना चाहिए जिसमें पतली प्लास्टिक की चादर हो सकती है. इससे फसल को चिड़िया और जानवरों से बचाया जा सकता है.

बाजार में आजकल ऐसे स्प्रिंकलर यानी सिंचाई के साधन आ रहे हैं जो स्मार्ट तकनीक से काम करते हैं. ये ऐसी मशीन हैं जो सिंचाई करने, सिंचाई के साथ पानी बचाने और छुट्टा पशुओं  से फसलों की रखवाली करने में मदद करती हैं. इसी में एक है मोशन-एक्टिवेटेड स्प्रिंकलर. ये ऐसी मशीन है जो किसी जानवर को दूर से भांप लेती है और पानी का छिड़काव शुरू कर देती है. इससे जानवर खेतों से दूर भागते हैं. ऐसे स्प्रिंकल बाजार में कुछ हजार में मिल जाते हैं. बाजार में ऐसी मशीनें आती हैं जो अल्ट्रासाउंड तकनीक पर काम करती हैं. ऐसी मशीनें किसी की मौजूदगी में अल्ट्रासोनिक साउंड निकालती हैं जिसे इंसान नहीं पकड़ सकता लेकिन जानवरों को यह बहुत परेशान करनी वाली होती है. इस मशीन को खेत में लगाने से फसलों की सुरक्षा हो सकती है.  खेत के आसपास ऐसी लाइटें लगाएं जो गतिविधि भांपते ही जल उठे. इससे आवारा पशुओं को भगाने में मदद मिलेगी. खेतों में रेडियो या टेप रिकॉर्डिंग को तेज आवाज में बजाएं. ऐसी रिकॉर्डिंग बजाएं जिससे पशुओं में डर पैदा होता हो, आवाज तेज रखें जिससे जानवर भाग जाएं.  फसलों के आसपास इंसानी बाल या साबुन बांध दें. इससे हिरण या अन्य जानवर   डर से भागते हैं. साबुन की महक ऐसे जानवरों को भगाती है.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements