राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की गति तेज करें- प्रमुख सचिव खाद्य

11 अप्रैल 2025, मंडला: गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग की गति तेज करें- प्रमुख सचिव खाद्य –  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की प्रमुख सचिव ने कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में  गेहूं उपार्जन 2025-26 की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा में उन्होंने कहा कि उपार्जन के काम में तेजी लानी है इसके लिए सभी केन्द्रों में स्लॉट बुकिंग की गति तेज कराएं।

मुख सचिव ने कहा कि पंजीयन का बुधवार को आखिरी दिन है, सभी पंजीकृत कृषकों का शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित कराएं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों की समितियों का प्रतिदिन फॉलो अप करें। उन्होंने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि स्लॉट बुकिंग के बावजूद किसान फसल लेकर केन्द्रों में नहीं आ रहे हैं इसके लिए फॉलोअप किया जाना जरूरी है। उपार्जन के बाद कृषकों के खाते में भुगतान समय पर पहुंचे इसके लिए स्वीकृति पत्रक समय पर जारी कराना सुनिश्चित करें। ई-पीओ पेंडिंग न रखें, यदि इसकी पेंडेंसी रखेंगे तो कृषकों का भुगतान विलंबित होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि नॉन एफएक्यू गेहूं किसी भी स्थिति में क्रय नहीं किया जायेगा, इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। खरीदी के साथ-साथ परिवहन भी प्रारंभ करें, ताकि अधिक स्टॉक केन्द्रों में न रहे। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक शनिवार भी स्लॉट बुकिंग की जायेगी एवं केन्द्रों में उपार्जन किया जायेगा।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements