विदिशा जिले में सोयाबीन उपार्जन कार्य 50 केंद्रों पर कल से शुरू होगा
25 अक्टूबर 2024, विदिशा: विदिशा जिले में सोयाबीन उपार्जन कार्य 50 केंद्रों पर कल से शुरू होगा – विदिशा जिले में भी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन फसल का उपार्जन कार्य 50 केंद्रों पर शुक्रवार 25 अक्टूबर से शुरू होकर दिसम्बर तक समर्थन मूल्य 4298 रुपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा।
कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने जिले में सोयाबीन फसल खरीदी के कार्यों हेतु जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करते हुए क्रय कार्य संपादित करने के परिप्रेक्ष्य में समितियों व अन्य संबंधितों को आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के हरेक उपार्जन केन्द्र पर की जाने वाली सुविधाओं की पूर्ति कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, तदनुसार औसत अच्छी गुणवत्ता ( साफ ) के सोयाबीन फसल का समर्थन मूल्य 4892 रू. प्रति क्विंटल की दर से 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक खरीदी की जावे।
कृषकों से उपार्जन सप्ताह में 5 दिवस (सोमवार से शुक्रवार) प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जावेगा। तौल पर्ची सायं 6.00 बजे तक जारी की जावेगी। जिन कृषकों की उपज की तौल किन्ही कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं हो सकी ,ऐसी दशा में उनकी तौल शनिवार को की जावे। सोयाबीन फसल की उत्पादकता 1300 किलोग्राम / हेक्टेयर के मान से तौल की जावे।उपार्जन केन्द्र पर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, डोंगल, यूपीएस, लेपटॉप, बैट्री एवं स्कैनर एवं जनसुविधा जैसे टेबल कुर्सी, शौचालय, बिजली, बड़ा छन्ना, आदि की व्यवस्था करें। हरेक उपार्जन केन्द्र पर एफएक्यू गुणवत्ता मापदंड संबंधित बैनर अनिवार्य रूप से लगाया जाए । सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केंद्र पर तिरपाल, कवर, अग्निशामक यंत्र, रेत बाल्टी की व्यवस्था की जावे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: