राज्य कृषि समाचार (State News)

सोया राज्य में सोयाबीन की बोनी 99 फीसदी पूरी

सोया राज्य में सोयाबीन की बोनी 99 फीसदी पूरी

अब तक 124 लाख हे. में हुई बुवाई

27 जुलाई 2020, भोपाल। सोया राज्य में सोयाबीन की बोनी 99 फीसदी पूरी सोया राज्य कलहाने वाले म.प्र. में प्रमुख तिलहनी फसल सोयाबीन की बोनी 99 फीसदी पूरी कर ली गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में 47.37 लाख हे. में बोनी हुई थी। वहीं राज्य में अब तक कुल खरीफ बुवाई 124 लाख हेक्टेयर में हो गई है जो लक्ष्य का लगभग 85 फीसदी है। जबकि गत वर्ष अब तक 101 लाख हेक्टेयर में बोनी हुई थी।

ज्ञातव्य है प्रदेश में सोयाबीन का सामान्य क्षेत्र 58.59 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष कुछ कमी करते हुए लक्ष्य 57.70 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है। कृषि विभाग के मुताबिक इसके विरुद्ध 57.17 लाख हे. में बोनी हो गई है। वहीं धान की बोनी 16.53, मक्का 14.79, तुअर 3.75, उड़द 14.79 एवं कपास 6.22 लाख हेक्टेयर में बोई गई है।

मध्य प्रदेश में खरीफ बुवाई

22 जुलाई तक (लाख हे. में)

फसललक्ष्यबुवाई
धान29.7916.53
ज्वार1.481.08
मक्का15.1614.79
तुअर4.293.75
उड़द18.0914.79
मूंग2.221.28
सोयाबीन57.9457.17
मूंगफली2.562.54
तिल3.812.41
कपास6.196.22
Advertisements