State News (राज्य कृषि समाचार)

फसलों में जलभराव रोकने की किसानों से अपील

Share

25 जुलाई 2022, इंदौर: फसलों में जलभराव रोकने की किसानों से अपील – कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों को सलाह दी गई है कि जिले में पर्याप्त वर्षा की स्थिति के दृष्टिगत धान की रोपाई का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही लगातार वर्षा होने से सोयाबीन एवं अन्य फसलों में पानी भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे में नाली बनाकर पानी का निकास करें एवं जहां सोयाबीन 15-20 दिन की हो चुकी है वहां खरपतवार नाशी उपयुक्त दवाओं का छिड़काव करें।

यदि फसल में गर्डल-बीटल या सेमीलूपर का प्रकोप हो तो इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. (1250 मिली प्रति हे.) या पूर्व मिश्रित बीटासायफ्लूथ्रिन $ इमिडाक्लोप्रीड (350 मि.ली. प्रति हे.) या पूर्व मिश्रित थायोमिथाक्सम $ लेम्बडा सायहेलोथ्रिन (125 मि.ली प्रति हे.) या अन्य उपयुक्त कीटनाशक का छिड़काव करें। किसान भाई अपने खेतों का सतत् निरीक्षण करते रहें। कीटव्याधियों के उचित उपचार के लिए अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सलाह ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *