रतलाम ज़िले के कृषकों को सोयाबीन मिनी किट वितरित
09 अगस्त 2023, रतलाम: रतलाम ज़िले के कृषकों को सोयाबीन मिनी किट वितरित – जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन योजनान्तर्गत वर्ष 2023 में सोयाबीन के किस्म आरवीएस2001-4 के आठ किलोग्राम भरती में 3325 मिनी किट प्राप्त हुए ,जिन्हें कृषकों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किया गया ।
श्री विजय चौरसिया ,उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास , रतलाम ने बताया कि वर्तमान में जिन कृषकों को उक्त मिनी किट वितरित किए गए हैं, उन कृषकों की सोयाबीन फसल अच्छी अवस्था में है एवं समय-समय पर मैदानी अमले द्वारा कीट रोग व्याधि के नियंत्रण हेतु उचित सलाह दी जा रही है। साथ ही कृषकों को उक्त बीज मिनी किट से प्राप्त बीज उत्पादन को संरक्षित कर आगामी खरीफ सीजन में बीज के उपयोग करने हेतु सलाह दी जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )