श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर यंत्रों की लॉटरी अब 11 अक्टूबर को
28 सितम्बर 2022, इंदौर: श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर यंत्रों की लॉटरी अब 11 अक्टूबर को – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर कृषि यंत्र के आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 26/09/2022 तय की जाकर, जिसकी लॉटरी 27/09/2022 को निकाला जाना प्रस्तावित था। किन्हीं अपरिहार्य कारणों से श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर यंत्रों की लॉटरी अब 11/10/2022 को सम्पादित की जाएगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।
महत्वपूर्ण खबर: किसान अब 1.60 लाख रुपये तक का ऋण मोबाइल से ही स्वीकृत करा सकेंगे
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )