राज्य कृषि समाचार (State News)

खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरू

किसानों से संतुलित उर्वरकों के प्रयोग करने की अपील

26 जून 2025, भोपाल: खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरू –  खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरू होने के साथ ही यूरिया, डीएपी सहित अन्य खादों की मांग में इजाफा हुआ है। जिसके बाद सरकार द्वारा सभी जिलों में खाद की आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही किसानों को खाद-उर्वरकों के बढ़ते दामों को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा किसानों से संतुलित उर्वरकों के प्रयोग करने की अपील की गई है। इसके अलावा किसानों को डीएपी के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह भी कृषि विभाग द्वारा दी गई है।

कृषि विभाग, सीहोर मध्य प्रदेश के उप संचालक केके पांडे ने बताया कि वर्तमान में यूरिया और डीएपी का प्रचलन बहुत बढ़ गया है जो केवल नाइट्रोजन एवं फास्फोरस के अलावा अन्य पौषक तत्वों को प्रदान नहीं करते है। इन उर्वरकों के लगातार प्रयोग से मिट्टी में पोटाश एवं सूक्ष्म पोषक तत्व की कमी हो जाती है। उन्होंने बताया कि पोटाश का फसल के स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता से सीधा संबंध है, इसके उपयोग के फलस्वरूप पौधा सुदृढ़ होकर रोग बीमारियों से कम प्रभावित होता है तथा दानों की चमक में भी वृद्धि होती है, जिस कारण अच्छा बाजार भाव प्राप्त होता है। कॉम्पलेक्स उर्वरकों में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तत्व पाये जाते है। इसी प्रकार एसएसपी में फास्फोरस के साथ-साथ सल्फर एवं कैल्शियम तत्व भी पाया जाता है।

खाद उर्वरकों के रेट

उप संचालक के मुताबिक मध्य प्रदेश में सभी रासायनिक उर्वरकों की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। जिसके अनुसार किसानों को निम्न दामों पर सभी उर्वरक उपलब्ध कराए जाएँगे।

डीएपी खाद की कीमत- 1350 रुपए प्रति बोरी,
यूरिया खाद की कीमत- 266.50 रुपए प्रति बोरी,
एसएसपी (पावडर) खाद की कीमत- 465 रुपए प्रति बोरी,
एसएसपी दानेदार की कीमत- 505 रुपए प्रति बोरी,
बोरोनेटेड एसएसपी (पावडर) की कीमत- 495 रुपए प्रति बोरी,
बोरोनेटेड एसएसपी (दानेदार) की कीमत- 535 रुपए प्रति बोरी,
जिंकटेड एसएसपी (पाउडर) की कीमत- 490 रुपए प्रति बोरी,
जिंकटेड एसएसपी (दानेदार) की कीमत- 530 रुपए प्रति बोरी,
टीएसपी खाद की कीमत- 1300 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (12:32:16) की कीमत- 1720 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (10:26:26) की कीमत- 1700 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (14:35:14) की कीमत- 1750 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (16:20:0:13) की कीमत- 1250 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (15:15:15)  की कीमत – 1450 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (28:28:0) की क़ीमत- 1700 रुपए प्रति बोरी,
एपीएस (20:20:0:13) की कीमत- 1300 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (16:16:16) की कीमत- 1475 रुपए प्रति बोरी,
एनपीके (14:28:28) की कीमत- 1650 रुपए प्रति बोरी,
अमोनियम सल्फेट की कीमत- 950 रुपए प्रति बोरी,
पोटाश की कीमत- 1535 रुपए प्रति बोरी,
नैनो डीएपी मेसर्स इफको/पीपीएल (500 मिली)- 600 रुपए प्रति बॉटल,
नैनो डीएपी मेसर्स कोरोमंडल (1ली)- 600 रुपए प्रति बॉटल,
नैनो यूरिया (500 मिली)-  225 रुपए प्रति बॉटल।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements