टीकमगढ़ उद्यानिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
12 नवंबर 2024, टीकमगढ़: टीकमगढ़ उद्यानिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित – उद्यानिकी तथा खाद्य संस्करण विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ के सभागार कक्ष में गत दिनों प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में भाग लेने वाले कृषकों एवं हितग्राहियों को सहायक सहायक संचालक उद्यान श्री अजय रोहित ने बताया कि कोई भी कृषक/एफ.पी.ओ./स्व सहायता समूह नवीनतम एवं पूर्व से संचालित महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो वह स्वयं के नवीनतम स्वरोजगार इकाई स्थापित कर सकता है तथा पुरानी इकाइयों के उन्नयन के लिए भी लाभ प्राप्त कर सकता है। योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी में 35 या अधिकतम 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है तथा समूह श्रेणी के अंतर्गत 20 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
जिला रिसोर्स पर्सन श्री मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आप किस तरह से बैंक स्तर पर डीआरपी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा आप अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवा सकते हंस तथा डीआरपी आपको इसमें संपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे ताकि बैंक स्तर पर आने वाली समस्याओं का निदान कर सके। साथ ही उन्होंने स्वयं स्थापित अदरक प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.एस. किरार, वैज्ञानिक डॉ. एस. के. सिंह, डॉ. आर. के. प्रजापति, डॉ. यू.एस. धाकड़, डॉ. एस.के. जाटव, डॉ. आई. डी. सिंह एवं जयपाल छिगारहा, उप संचालक कृषि श्री ए.के. शर्मा, पशुपालन विभाग से डॉ. आर.के. जैन, एन.आर.एल.एम. से श्री देवेंद्र श्रीवास्तव, उद्योग विभाग से प्रबंधक श्री रघुवंशी, जिला अग्रणी बैंक से श्री वाजपेयी, मछली विभाग से श्री प्रभाकर टिकरया, एफ.पी.ओ. से श्री नीतेश चतुर्वेदी साथ ही मशरूम प्रसंस्करण उद्यमी रिहाना खान आदि उपस्थित रहे। मशरूम प्रसंस्करण उद्यमी रिहाना खान द्वारा मशरूम अचार, पापड़, पाउडर आदि बनाये जाते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: