मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खंडवा को मिला प्रमाण पत्र
03 मार्च 2025, खंडवा: मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला खंडवा को मिला प्रमाण पत्र – मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला,खंडवा को राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल ) द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्रीमती कविता गवली ने बताया कि एनएबीएल टीम द्वारा प्रयोगशाला की लगभग 120 पैरामीटर पर जांच की गई, जिसके अंतर्गत मृदा नमूनों के विश्लेषण करने की विधि, रसायन, ग्लासवेयर, समस्त मशीनों व विभिन्न विधियों की जाँच करने के बाद यह प्रमाण पत्र प्राप्त होता है।
उल्लेखनीय है कि एनएबीएल द्वारा अन्य राज्यों से सॉइल सैंपल जाँच हेतु भेजे जाते हैं, जिसमें पीएच , इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी , ऑर्गेनिक कार्बन , नाइट्रोजन , फास्फोरस , पोटेशियम , बोरोन , सल्फर , जिंक , आयरन मैंगनीज , व कॉपर आदि तत्वों की जांच कराई गई । जांच की विधि पैरामीटर प्रिंसिपल व विश्लेषण रिपोर्ट सही पाए जाने के पश्चात, लेबोरेटरी के समस्त मशीनों व उपकरणों के कैलिब्रेशन चेक किए जाते हैं। तत्पश्चात समस्त ग्लास वेयर व प्रयोग में किए जाने वाले समस्त रसायनों के भी सर्टिफिकेट चेक किए जाते हैं। समस्त पैरामीटर पर सही पाए जाने के पश्चात यह सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: