राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

क्या आप कृषि यंत्र लेना चाहते है तो चिंता न करें, मिलेगी सब्सिडी

28 फ़रवरी 2025, भोपाल: क्या आप कृषि यंत्र लेना चाहते है तो चिंता न करें, मिलेगी सब्सिडी – मध्यप्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र यदि लेना है तो वे सरकार की मदद ले सकते है क्योंकि सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी देकर कृषि यंत्र मुहैया कराये जा रहे है।

किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी अनुदान दिया जा रहा है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए जिलेवार लक्ष्य जारी किए गए हैं।

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न ट्रैक्टर चलित एवं शक्ति चलित कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान 27 फरवरी से 11 मार्च 2025 के दौरान इन कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 12 मार्च 2025 के दिन लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद चयनित किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए पात्र होंगे।

कितना अनुदान मिलेगा

प्रदेश में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। जिसमें महिला तथा पुरुष वर्ग, जाति वर्ग एवं जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इसमें किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। किसान भाई जो भी कृषि यंत्र अनुदान पर लेना चाहते हैं वे किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

इन कृषि यंत्रों पर अनुदान

बैकहो/ बैकहो लोडर कृषि यंत्र (35 HP ट्रैक्टर चलित),
सब साइलर कृषि यंत्र, स्टोन पीकर कृषि यंत्र,
रेज्ड बेड प्लांटर विथ इनक्लाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर,
पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर, लेजर लैंड लेवलर कृषि यंत्र,
फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर, पल्वेराइजर (3 HP तक)

आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड, मोबाइल नंबर (जिस पर OTP एवं सभी आवश्यक सूचना एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी),
बैंक पासबुक के पहले पेज की छाया प्रति,
डिमांड ड्राफ्ट (डीडी),
खसरा/ खतौनी, बी 1 की नकल,
ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड।

आवेदन कहाँ करें

मध्यप्रदेश में किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्रों को अनुदान पर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऐसे में जो किसान ऊपर दिये गये कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 11 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं वे किसान जिन्होंने अभी तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं किया है उन किसानों को एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक आधार अथेंटिकेशन के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद किसान कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने ब्लॉक या जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements