राज्य कृषि समाचार (State News)

बांधवगढ़ में हुआ श्री अन्न मेले का आयोजन  

17 दिसंबर 2024, उमरिया: बांधवगढ़ में हुआ श्री अन्न मेले का आयोजन – आधुनिक समय में लोगों के खान पान में पारम्परिक अनाज जिन्हें हम मोटे अनाज या श्री अन्न के नाम से जानते हैं, विलुप्त हो रहे हैं, जबकि आज के समय में उगाए जाने वाले अनाजों से कहीं ज्यादा पोषक तत्व और बीमारियों से बचने की क्षमता श्री अन्न में मौजूद होती है। बिगड़ते पर्यावरण और खान पान में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से पैदा होने वाले अनाजों के उपयोग से होने वाले हानिकारक प्रभावों से बचाने में श्री अन्न कारगर उपाय है,वर्तमान में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव श्री अन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने किसानों को कई तरह के प्रोत्साहन और योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं । सभी किसान ज्यादा से ज्यादा श्री अन्न का उत्पादन करें और मजबूत राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। उक्त आशय के विचार विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह ने ताला बान्धवगढ़ में 14 दिसंबर को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मोटे अनाज के व्यंजनों के स्टाल के अलावा उनकी पारंपरिक उपयोगिता,अनाज में मौजूद पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए व्यक्त किये।

श्री अन्न मेले को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि श्री अन्न के उत्पादन में किसानों को लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता और किसानों की कृषि भूमि भी रसायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बची रहती है ,इसलिए किसानों को अब मोटे अनाज का ज्यादा उत्पादन करना चाहिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह , उप संचालक कृषि  श्री  एम एस मरावी,श्री छोटे सिंह, जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष ममता सिंह , श्री मौजीलाल चौधरी, श्री रामप्रसाद विश्वकर्मा,श्री अजय शर्मा,श्री जेपी यादव, श्री सुरेश चौधरी, श्री अमृतलाल चौधरी ,श्री शुक्रदास बुनकर , माया सिंह ,जनपद सदस्य सभापति कृषि समिति मानपुर, श्री ध्रुव सिंह , जनपद सदस्य, श्री धूप सिंह जनपद सदस्य, श्री घनश्याम चौधरी , श्री कमलेश चौधरी , कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण, एवं कबीर पंथ मेला में  आए  क्षेत्र के हजारों लोग व अन्य प्रांतों से आए बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण एवं मातृ-शक्तियों की उपस्थिति रही।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements