राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनेगी स्टीयरिंग समिति, एग्टेक इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

04 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनेगी स्टीयरिंग समिति, एग्टेक इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा – मध्यप्रदेश सरकार ने कृषि में आधुनिक तकनीकों को अपनाकर किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से एक राज्य स्तरीय स्टीयरिंग समिति का गठन किया है। इस समिति का गठन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया गया है, जो इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) के सहयोग से एग्टेक इनोवेशन को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी।

समिति राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एग्टेक कंपनियों, निवेशकों और संगठनों के साथ राउंड टेबल और रोड शो का आयोजन करेगी, जिससे प्रदेश में एग्टेक नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, समिति द्वारा बनाई गई सिफारिशें और प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे।

समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा और इसका नेतृत्व अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त करेंगे। समिति में विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, कृषि विशेषज्ञ, और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस समिति का मुख्य उद्देश्य एग्टेक से जुड़ी नीतियों का निर्माण और प्रदेश में एग्टेक इकोसिस्टम को मजबूत करना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements