मोबाइल वाहन से अब गली-मोहल्लों में भी पहुंचेंगे साँची उत्पाद
8 अगस्त 2022, भोपाल । मोबाइल वाहन से अब गली-मोहल्लों में भी पहुंचेंगे साँची उत्पाद – पशुपालन मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने भोपाल दुग्ध संघ परिसर में साँची के नये उत्पाद- गाय का घी, बृज पेड़ा और बेसन के लड्डू लांच किये। श्री पटेल ने साँची के उत्पादों को लोगों तक पहुँचाने के लिये चलित साँची पार्लर का लोकार्पण भी किया। इसका फायदा उन क्षेत्रों को भी मिलेगा जहां साँची पार्लर नहीं हैं। अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रबंध संचालक स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन श्री तरूण राठी सहित साँची की नव-नियुक्त ब्रांड एम्बेसडर सुश्री मेघा परमार भी उपस्थित थीं।
श्री पटेल ने एवरेस्ट फतह करने वाली मध्यप्रदेश की बेटी सुश्री मेघा परमार को प्रदेश का गौरव बढ़ाने और साँची ब्रांड एम्बेसडर बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि साँची के उत्पाद भी अपरोक्ष रूप से किसानों की ही देन है।
अपर मुख्य सचिव श्री कंसोटिया ने कहा कि साँची देश का माना हुआ ब्रांड है। सुश्री मेघा परमार के जुडऩे से इसका और अधिक विकास होगा।
उत्पादों की लोकप्रियता देखते हुए प्रदेश के सभी दुग्ध संघ नये उत्पाद ला रहे हैं। प्रबंध संचालक श्री राठी ने कहा कि प्रदेश में ऐसे 100 साँची पार्लर संचालित किये जायेंगे।
नये उत्पाद और उनकी दरें
साँची गौ घी का मूल्य एक लीटर 630 रूपये, मथुरा पेड़े की तर्ज पर बने बृज पेड़े 220 रूपये प्रति 500 ग्राम और बेसन का लड्डू 200 रूपये प्रति 500 ग्राम निर्धारित किया गया है। घी की शेल्फ लाइफ 6 माह और लड्डू और पेड़े की एक माह होगी। जल्दी ही श्रीखंड लाइट की लांचिंग की जाएगी। संचालक डॉ. आर.के. मेहिया, प्रबंध संचालक राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम, श्री एच.बी.एस. भदौरिया भोपाल दुग्ध संघ के सीईओ श्री आर.पी.एस. तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर:मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी