राजस्थान में किसानों के लिए समझौता योजना शुरू ताकि मिलेगी ब्याज में छूट
19 अप्रैल 2025, भोपाल: राजस्थान में किसानों के लिए समझौता योजना शुरू ताकि मिलेगी ब्याज में छूट – राजस्थान के किसानों के लिए वहां की सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना को शुरू किया है। इसका लाभ किसानों को लिए गए ऋण में ब्याज की छूट में प्राप्त हो सकेगा। इस योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी अफसरों को दिए गए है।
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 योजना शुरू की गई है। योजना के तहत अवधिपार हो चुके ऋण को एक साथ चुकाने वाले किसानों को ब्याज में छूट दी जाएगी। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र किसानों को मिल सके इसके लिए सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल ने योजना के प्रचार प्रसार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की समीक्षा बैठक में शासन सचिव ने कहा कि सहकारी भूमि विकास बैंकों के ऋणों हेतु लाई जा रही मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 का लाभ सभी पात्र लोगों को मिलना चाहिए। इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत वसूली का लक्ष्य तय किया जाए। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 का वित्त विभाग द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। शुरुआत से ही प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए योजना की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाई जाए, ताकि वे योजना से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि योजना को क्रियान्वित करने के लिए तैयार किए जा रहे पोर्टल को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए। जिन जिलों में अधिक ऋण राशि बकाया है, उनमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए अलग रणनीति बनाई जाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: