छत्तीसगढ़: 7.56 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी, जानें बीज और खाद वितरण की स्थिति
रबी सीजन में फसलों की बुवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के किसान सक्रिय, लक्ष्य का 39% हुआ पूरा
06 दिसंबर 2024, रायपुर: छत्तीसगढ़: 7.56 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की बोनी, जानें बीज और खाद वितरण की स्थिति – छत्तीसगढ़ में इस साल रबी फसलों की बुवाई के लिए किसान तेजी से काम कर रहे हैं। प्रदेश में गेहूं, चना, मक्का, अलसी और मटर जैसी फसलों की बुवाई के लिए 19.25 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में 7.56 लाख हेक्टेयर में फसल बुवाई हो चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 39% है। इसके साथ ही किसानों को 0.92 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज और 0.82 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित की जा चुकी है।
रबी फसलों के लिए किए जा रहे प्रयास
कृषि विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस वर्ष रबी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल के 19.19 लाख हेक्टेयर लक्ष्य की तुलना में इस साल 19.25 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। गेहूं, चना, मक्का और अलसी जैसी फसलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बीज और खाद का वितरण
इस सीजन में 2.89 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1.45 लाख क्विंटल बीज भंडारित किए गए हैं, जिनमें से 0.92 लाख क्विंटल बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है, जो कुल भंडारण का 63% है।
इसी प्रकार, 4.65 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य तय किया गया है। अभी तक 4.02 लाख मीट्रिक टन खाद भंडारित किया गया है, जिसमें से 0.82 लाख मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है, जो कुल भंडारण का 21% है।
छत्तीसगढ़ में रबी फसलों की बुवाई का यह अभियान किसानों के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीदें जगा रहा है। आने वाले महीनों में 19.25 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास जारी हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: