राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में फल-सब्जी किसानों के लिए अलग मंडी, एक महीने में आएगी रिपोर्ट

24 जनवरी 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में फल-सब्जी किसानों के लिए अलग मंडी, एक महीने में आएगी रिपोर्ट – मध्यप्रदेश सरकार उद्यानिकी फसलों के लिए पृथक मंडी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इस फैसले के तहत प्रमुख 11 कृषि उपज मंडियों में उद्यानिकी फसलों के विक्रय के लिए अलग परिसर बनाए जाएंगे। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विस्तृत सर्वे कर एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उद्यानिकी मंडियों के लिए चयनित जिले

प्रदेश की 11 प्रमुख मंडियों– इंदौर, बुरहानपुर, शाजापुर, मंदसौर, उज्जैन, बदनावर, रतलाम, नीमच, भोपाल, जावरा और शुजालपुर में प्रथम चरण में नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इन मंडियों में हर साल एक लाख टन से अधिक उद्यानिकी फसलों की आवक होती है। इस नई प्रणाली के तहत फल, फूल और सब्जी उत्पादकों को बेहतर विपणन सुविधा देने की योजना बनाई गई है।

Advertisement
Advertisement

बिचौलियों से मुक्त होगी नई मंडी व्यवस्था

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी उपज मंडी हाईटेक होगी, जहां किसान अपनी फसल सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकेंगे। इस प्रणाली से बिचौलियों की भूमिका समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

वर्तमान में मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 के तहत कृषि और उद्यानिकी फसलों का क्रय-विक्रय एक ही परिसर में होता है। प्रस्तावित नई उद्यानिकी मंडियों में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिनमें ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, पैकिंग, पैकहाउस, कोल्ड स्टोरेज और भंडारण जैसी सेवाएं शामिल होंगी।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में हितग्राही मूलक योजनाओं पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। संचालक उद्यानिकी प्रीति मैथिल ने बताया कि आवेदन उद्यानिकी विभाग के पोर्टल www.mpfsts.mp.gov.in पर आमंत्रित किए जाएंगे और पात्रता के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

एक माह में आएगी सर्वे रिपोर्ट

उद्यानिकी मंडी बोर्ड के गठन के लिए संचालक उद्यानिकी, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड, एमपी एग्रो और विशेषज्ञों की एक टीम सर्वे करेगी और एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बैठक में प्रबंध संचालक म.प्र. कृषि उपज मंडी बोर्ड, कुमार पुरूषोत्तम, प्रबंध संचालक एमपी एग्रो, दिलीप कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement